वरिष्ठ फिजिशियन नीलाम्बर की कार को मारी टक्कर, जानिए ऐसी है हालत

277
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी

शहर के वरिष्ठ फिजिशियन की कार को एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि फिजिशियन घायल हो गए हैं। चिकित्सक डॉ. भट्ट ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह सभी की दुआओं से जल्द ठीक होंगे।

नैनीताल रोड पर जजी काेर्ट के पास वरिष्ठ फिजिशियन नीलांबर भट्ट शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कार को एक फार्चूनर कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से डॉ. भट्ट जख्मी हो गए। डॉ. भट्ट की शिकायत पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि फार्च्यूनर कार का चालक बनभूलपुरा का रहने वाला है।
चौकी प्रभारी पीएस नगरकोटी ने बताया कि जजी कोर्ट के पास गली से निकली फार्चूनर कार ने डॉ. भट्ट की कार को टक्कर मार दी। फार्चूनर कार को बनभूलपुरा में लाइन नंबर आठ निवासी अब्दुल वाहिद चला रहा था। चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।