न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। रुड़की में आज दिल्ली-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक घटना हो गई। यहां हाईवे पर वाहन को आगे निकालने को लेकर कावड़ यात्रियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक कावड़ यात्री की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर और हरियाणा के डाक कावड़ यात्री वापसी कर रहे थे। दोनों ही गुटों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी थी। हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर नगला इमरती बाईपास पर मुजफ्फरनगर के यात्रियों की कावड़ आगे निकल गई, इस बात को लेकर हरियाणा के डाक कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए एक युवक पीट दिया। इसको लेकर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। सिसौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी घायल कांवड़ यात्री कार्तिक को मंगलौर स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










