अल्मोड़ा के द्वाराहाट में गूंजे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। वायरल वीडियो ने किया खुलासा

225
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा।

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में कुछ अराजक तत्वों ने दवंगई दिखाते हुए शराब के नशे में जमकर अराजकता की और फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा डाले। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। चेयरमैन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कस्बे का माहौल खराब करने की शिकायत की है।
बीती रात चौखटिया रोड पर एक घर में शराब पी रहे कुछ युवक आधी रात रोड पर आकर अराजकता फैलाने लगे। यह लोग गंदी-गंदी गालियां बक रहे थे, फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। किसी ने इनकी वीडियो बनाई और वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि जहां इन लोगों ने दारू पी थी, उसकी चौखुटिया रोड पर नाई की दुकान है। घटना से लोगों में आक्रोश है। नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश शाह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस भी गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।