नई दिल्ली। भारतीय तेज़ गेंदवाज जसप्रीत बुमराह की शादी होने वाली है, यह तो सबकी जानकारी में आ गया। लेकिन उनकी दुल्हनियां कौन है, यह अब सामने आया है। बुमराह की दुल्हन स्पोर्ट्स एंकर एवं मॉडल संजना गणेशन हैं। संजना गणेशन 28 साल की हैं और उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ है। वह राइट नाइडर्स की ओर से आयोजित शो में भाग ले चुकी हैं। लंबे समय से बुमराह की इनके साथ दोस्ती बताई जा रही है। इसी बजह से बुमराह ने क्रिकेट से फिलहाल ब्रेक ले रखा है। वह सीधे अब आईपीएल 2021 खेलेंगे। बुमराह शादी का आयोजन गोवा में करने जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मेहमान भी रखे गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए शादी का विचार वहां न बनाकर गोवा में रखा गया है।
Sorry, there was a YouTube error.