बरेली। स्क्वेरल एंड नट्स शो रूम पर दिवाली के लिए ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक की नई रेंज आ गई है। शोरूम स्वामी ऋषभ मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां प्रीमियम क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स और इंपोर्टेड आइटम की भरपूर रेंज उपलब्ध है। कारपोरेट सेक्टर के लिए पर्सनलाइज्ड प्रिंटिंग और पैकिंग की भी सुविधा है। 20 अक्टूबर से पहले बुक करने पर 10 से 15 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। गिफ्ट पैक की शुरुआत 500 रुपये से है।
Sorry, there was a YouTube error.