हल्द्वानी: जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी स्थित अपने कैम्प कार्यालय में खनन समिति की बैठक लेते हुए जिले में अवैध खनन को पूरी तरह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने पुराने खनन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, जो सड़क पर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कई पुराने खनन वाहन अब भी चल रहे हैं, जिनकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के जरिए खनन कार्य किया जा रहा है, जो न केवल दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है, बल्कि यह नियमों का भी उल्लंघन है। ऐसे वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि पुराने वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करते समय सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। पुराने वाहनों के स्थान पर नए वाहनों का पंजीकरण कराया जाए।
वंदना ने वन निगम को दिए गए खनन लक्ष्य को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही गौला, नंधोर और अन्य नदियों में आपदा प्रभावित स्थलों के पास नदी के प्रवाह को ठीक करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निकासी करने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों – वन निगम, पुलिस और परिवहन विभाग – को नियमित चेकिंग अभियान चलाने की हिदायत दी। बेतालघाट में अवैध खनन की शिकायत पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके लिए स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर अवैध खनन के स्थानों की पहचान करने को कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, केएन गोस्वामी, नवाजिस खालिक और जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।



Subscribe Our Channel










