पुलिस का सख्त एक्शन: हेलमेट और नंबर प्लेट के बिना दौड़ा रहा था बाइक, सीज

48
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके तहत, 03 अक्टूबर  को एसपी क्राइम/यातायात  हरबंस सिंह के नेतृत्व में एक व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में 180 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 6 वाहन सीज किए गए और 20 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। पुलिस ने इस दौरान कुल 82,500 रुपये का राजस्व भी जमा किया।

चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने एक बाइक चालक को रोका, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए नैनीताल में माल रोड पर जा रहा था। चालक ने हेलमेट हाथ में पकड़ा हुआ था, बाइक की नंबर प्लेट गायब थी, और बाइक पर लाल-नीली बत्तियां जल रही थीं। पुलिस ने उसे नियमों से अवगत कराते हुए बाइक को सीज कर आवश्यक कार्रवाई की।

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और हमेशा हेलमेट पहनें। बिना नंबर प्लेट और अन्य नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।