नशा मुक्त देवभूमि अभियान में सफलता: STF ने पकड़ा कुमाऊं का हेरोइन किंग!

10
खबर शेयर करें -

देहरादून/किच्छा: उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी सफलता हासिल की है। STF एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने किच्छा पुलिस के साथ मिलकर 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में कुमाऊं का बड़ा हेरोइन सप्लायर, सहनवाज उर्फ मामू (36 वर्ष, बहेड़ी, बरेली) को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर के निर्देशन में CO परवेज अली और प्रभारी निरीक्षक STF कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली किच्छा के आजाद नगर चौकी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, सहनवाज कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन का प्रमुख सप्लायर था। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हेरोइन बरेली निवासी ‘भइया’ से खरीदता था और हरजिंदर नामक व्यक्ति को बेचने के लिए ले जा रहा था। STF ने बताया कि सहनवाज द्वारा सप्लाई की जाने वाली हेरोइन उच्च शुद्धता की थी, जिससे कुमाऊं के ड्रग पैडलरों में इसकी काफी मांग थी।

STF एंटी नार्कोटिक्स यूनिट पिछले दो वर्षों से सहनवाज की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। अभियुक्त ने यह भी बताया कि बरेली से भइया की ओर से एक युवक हेरोइन की डिलीवरी करता था। STF अब उपलब्ध फोटो के आधार पर उसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

STF का कहना है कि सहनवाज की गिरफ्तारी नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में एक बड़ी सफलता है और इससे कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई पर प्रभावी अंकुश लगेगा। मामले में आगे की जांच जारी है और नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम: निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद

कोतवाली किच्छा पुलिस टीम: निरीक्षक प्रकाश दानू, उप निरीक्षक पवन जोशी, आरक्षी उमेश सिंह, आरक्षी उमेद गिरी