काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित नैनी टिशूज फैक्ट्री में बीती रात्रि तड़के गैस (एचसीएल) का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर मुरादाबाद और मेरठ के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। उसमें गैस का दबाव काफी होता है। इस दौरान दोनों मजदूर टैंक पर चढ़ कर काम करने लगे। कि तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये।
इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच है। बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे। स्वजनों ने पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी है, पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Sorry, there was a YouTube error.