टीम थाल सेवा की उपचार सेवा : पहाड़ पर जरूरतममंदों को भेजी निःशुल्क दवाइयों की किट

318
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : लिटिल मिरेकल फॉउंडेशन टीम थालसेवा और वात्सल्य फाउंडेशन ने पहाडों में 50 और जरूरतमन्दों को कोरोना दवा किट्स भेजी । अबतक 150 जरुरतमंदों को करोना दवा किट्स की सेवा भेजी जा चुकी है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सदस्य सुमित ह्रदयेश द्वारा कोविड काल मे जरूरतमन्दों असहाय लोगो को भोजन पहुंचा रही टीम थालसेवा को ₹-21000 की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया, श्री ह्रदयेश ने कहा टीम थालसेवा की भोजन सेवा और अब उपचार सेवा जोकि गरीबों को कोरोना की दवा भी पहुंचा रही है वो अतुलनीय है ।