धार्मिक आस्था से जुड़ी तकनीकी पहल, केदारनाथ में लगे एलसीडी स्क्रीन से जुड़ेंगे भक्त

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं के अनुभव को और अधिक भव्य एवं आध्यात्मिक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की है। जिला पर्यटन विभाग के माध्यम से केदारनाथ धाम के आस्था पथ और मंदिर प्रांगण में एलसीडी टीवी स्क्रीनें स्थापित की गई हैं।

इन स्क्रीन पर बाबा केदारनाथ के लाइव दर्शन, भगवान शिव से जुड़ी कथाएं, धार्मिक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और महिमा वाचन प्रसारित किया जा रहा है। यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिन्हें मंदिर तक पहुंचने से पहले लंबी कतारों में प्रतीक्षा करनी पड़ती है।

पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि आस्था पथ पर 50 इंच की 10 एलसीडी टीवी स्क्रीनें लगाई गई हैं। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एक विशाल 10×20 फीट की स्क्रीन भी लगाई गई है। इन टीवी स्क्रीन के माध्यम से जहां एक ओर श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश, यात्रा मार्गदर्शन, और महत्वपूर्ण सूचनाएं भी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

केवल केदारनाथ धाम ही नहीं, बल्कि सोनप्रयाग में भी एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसका उद्देश्य यात्रा प्रारंभ करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां और बाबा केदार के दर्शन एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

यह पहल न केवल केदारनाथ यात्रा को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और सूचनापरक बना रही है, बल्कि श्रद्धालुओं को भगवान शिव की भक्ति में और अधिक आध्यात्मिक रूप से संलग्न करने का एक आधुनिक माध्यम भी बन रही है।