उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नाबालिग और महिला के साथ छेड़छाड़ की और उनके घर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला 21 अक्टूबर को अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में सामने आया, जब पीड़ित महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक ने उसकी नाबालिग बहन और पड़ोसी महिला के साथ छेड़छाड़ की और उनके घर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने धारा 75/324 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, सीओ गोपाल दत्त जोशी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। विवेचक उपनिरीक्षक सरोज कम्बोज के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी को पकड़ा और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।







