उत्तराखंड की राजधानी दून के नारसन बॉर्डर पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी में जा घुसी। इससे पुलिस कांस्टेबल मलवे में दब गया। जबकि यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बताया जाता है कि नारसन बॉर्डर पर यह हादसा शनिवार की तड़के करीब चार बजे हुआ। दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस एक पुलिस चौकी में घुसते हुए पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में वैभव पुत्र राजीव निवासी नोएडा, आशु पुत्र सतपाल हरियाणा रोहतक, पंकज कुमार पुत्र महेश निवासी सिंध्या नगर चंडीगढ़, निशा पुत्री विजय सिंह निवासी गुरुग्राम, निश्चय पुत्र मुक्तलाल गुप्ता, मोदीनगर समेत बाकी कुछ को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे के बाद से बस का ड्राइवर व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में लगभग 60 यात्री बताए जा रहे हैं।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











