न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : भारतीय विकास परिषद की शाखा काठगोदाम की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता क्वीन्स पब्लिक स्कूल दमुआढूंगा में हुई। जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति इतनी शानदार थी कि हर कोई चौंक रहा था।
प्रतियोगिता में सेंट पौल्स, बीर शीबा, सेंट thresa, क्वीन्स स्कूल, सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय, विवेकानंद, गुरु टैग बहादुर, दून पब्लिक, शिवालिक इंटरनेशनल, आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, कार्यक्रम संयोजका सुजाता माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन करके किया।
विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने चन्दन है ये देशकी माटी तपोभूमि हर ग्राम है….., ये देश मेरा रंगीला…. आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
प्रथम सेंट थेरेसा गीत सबसे ऊँची विजय पताका….,दुसरे स्थान पे बीर शीबा विद्यालय, तीसरे स्थान पे शिवालिक इंटरनेशनल रहा। कार्यक्रम में निर्णायक मीरा अग्रवाल एवं हेमा हरबोला थी।
मंच संचालन ममता खुल्लर ने किया जबकि कार्यकाम में राजीव रावत,, कनिका बामेटा जीतेन्द्र वंदना दिरोलिया, विशाल गरिमा सिंघल, नीलमशार्मा, पारुल अग्रवाल, सुशील मित्तल आर पी सिंह, सुजाता माहेश्वरी आदि थे।