हल्द्वानी में एक दुस्साहसपूर्ण घटना सामने आई है, जिसने पुलिस की चौकसी पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। शहर के अतिव्यस्त नैनीताल रोड पर स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर में चोरी की वारदात हुई। आश्चर्य की बात यह है कि मंदिर कोतवाली से मात्र 200–300 मीटर की दूरी पर और लगातार आवाजाही वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है, फिर भी चोर चांदी के कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर की रात पुजारी और सेवादार मंदिर के कपाट बंद कर लौट गए थे। मंदिर व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर लगभग 2 किलो वजन का चांदी का मुकुट, चांदी का लोटा, कई चांदी की थालियां तथा 35 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा मंदिर के रसोइए का सूट और उसकी निजी नगदी भी उठा ले गए।
अगली सुबह घटना का पता चलने पर मंदिर प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक युवक चोरी करते हुए स्पष्ट दिखाई दिया। इसके आधार पर तहरीर दर्ज कराते हुए फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया।
कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किए जाने का दावा किया है।



Subscribe Our Channel










