जंगल में लड़की-लड़के के कटे मिले अंग, कुत्ता मिला चबाता तब हुआ यह खुलासा।

262
खबर शेयर करें -

 

हरिद्वार। जिले में झबरेड़ा के जंगल में गुरुवार को लड़के और लड़की के अंग कटे मिले। यह भी खुलासा तब हुआ जब एक कुत्ता एक अंग को चबाता हुआ जंगल से बाहर आ गया। ऐसे में क्रिकेट खेलते बच्चों ने कुत्ते को जब मानव अंग खाता देखा तो सभी भौंचक रह गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी तो जंगल खंगाला। जंगल में दोनों के अंग अलग-अलग पड़े थे, जिसमें कई अंग तो गायब थे। उत्तराखंड के इस सनसनीखेज मामले की पुलिस अब जांच में जुट गई है।
झबरेड़ा के जंगल से सटा एक मोलना गांव है। बुधवार शाम बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी एक कुत्ता कटा हुआ मानव हाथ खींच लाया और खाने लगा। बच्चों की नज़र पड़ी तो मानव हाथ देखकर हैरान रह गए। तत्काल गांव वालों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी फोन किया गया। पुलिस फोर्स भी पहुंच गई और जंगल खंगालने में जुट गई। वहां लड़के और लड़की के कटे हुए अंग इधर-उधर बिखरे पड़े थे। कई अंग गायब थे। अंगों की बरामदगी के बाद गांव के ही सत्तार ने कपड़ों से पहचान करते हुए अपनी बेटी शबाना का शव होने की पुष्टि की। उसने आरोप लगाया कि अंकित नामक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी। वहीं जांच में पता चला कि जिस अंकित का नाम सत्तार ले रहा है उसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। ऐसे में अंकित के परिजनों को बुलाने पर कपड़ों से दूसरे शव के अंग अंकित के बताए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ही 24 जनवरी से लापता थे, एक-दूसरे के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। मामला प्रेम सम्बन्ध से जोड़कर देखा जा रहा है।  अब हत्या  करने वाला कौन है उस्की तलाश की जा रही है। आरोपी जो भी निकले बहरहाल अंग काट-काटकर फेंकने जैसे जघन्य हत्याकांड ने जिले को हिला कर रख दिया है।