डंपर ही लील गया डंपर मालिक को

222
खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के हाटाग्राम में डम्फर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई । युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।मृतक की दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुवा था

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की प्रातः बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय निवासी केवल मिश्रा का 28 वर्षीय पुत्र प्रकाश मिश्रा (पवन) गौला नदी के देवरामपुर निकासी गेट में जा रहा था कि अचानक हाटाग्राम के पास सड़क किनारे तार से उलझकर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह डंपर से टकराकर सड़क पर गिर गया। आस पास के लोगो द्वारा उसे हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया। लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक पवन कई डंपरो का मालिक है तथा शनिवार को वह अपने डंपरों को छोड़ने के लिए देवरपुर गेट जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी बाइक में गाड़ियों को देवरामपुर निकासी गेट छोड़ने जा रहा था। इस दौरान उसने जैसे ही आगे चल रहे डंपर को पास करना चाहा तो साइड में लगे तारों में उलझ कर वह डंपर से टकरा गया।