चारधाम यात्रा में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शासन ने दो अफसरों को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी है।
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं यात्रा के सुचारू संचालन हेतु अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए दो धामों में यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
इस क्रम में नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को श्री बद्रीनाथ धाम और अपर जिलाधिकारी प्रशासन-नजूल उधमसिंह नगर तथा सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज कुमार उपाध्याय को श्री केदारनाथ धाम में तैनाती दी है। यह तैनाती में 26 मई से 6 जून तक की अवधि के लिये यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में रहेगी।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











