चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, मंत्री ने दिए ये निर्देश

8
खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड के सहकारिता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने यात्रा मार्गों, पड़ावों और धामों में सभी मूलभूत सुविधाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डॉ. रावत ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 30 एंबुलेंस वाहन तैनात किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम अधिकतम 15 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।

बैठक में एनएच, विद्युत, पेयजल और स्वास्थ्य विभाग पर मुख्यत: फोकस किया गया। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर तीस एंबुलेंस वाहनों की तैनाती की गई है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि एंबुलेंस का रिस्पांस समय 15 मिनट रखा जाए। जिला प्रशासन को बदरीनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों को यात्रा से पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिए।

परिवहन विभाग को वाहनों की जांच, ग्रीन कार्ड, विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने और पर्यटन विभाग को यात्रियों का पंजीकरण सहित अन्य कार्यों को समय से पूर्व पूरा करने को कहा।उन्होंने  यात्रा मार्गों, पड़ावों और धामों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।