…लो तैयार हो गई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन, मंत्री ने खुद पर कराया ट्रायल। जानिए फिर क्या रहा परिणाम।

443
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, चंडीगढ़।

कोरोना से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन पर तेजी से चल रहा काम अब अंतिम चरण में है। बल्कि यह कहा जा सकता है कि हम सफलता के द्वार पर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर इस स्वदेशी वैक्सीन के विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन का परीक्षण खुराक (ट्रायल डोज) देकर किया गया।
ऐसा बताया जाता है कि विज किसी भी राज्य सरकार के ऐसे पहले कैबिनेट मंत्री हैं जो स्वेच्छा से कोविड-19 के संभावित टीके की परीक्षण खुराक लेने के लिए सामने आए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि विज को कोवैक्सिन की खुराक सफलतापूर्वक दी गई। हालांकि, इससे पहले अस्पताल में मंत्री की कुछ जांचें करवाई गई थीं और टीका लगाने से पहले उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा गया था।
अस्पताल जाने से पहले विज ने संवाददाताओं से कहा था कि यदि सब ठीकठाक रहता है तो कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अगले साल की शुरुआत तक उपलब्ध हो जाएगा। इस संभावित टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया है।