कोर्ट में सरेंडर करने आई शिक्षक की कातिल पत्नी चकमा देकर फरार, पुलिस ने अपनाई ये रणनीति

211
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

इंटर कॉलेज के टीचर की हत्या की आरोपी पत्नी विनीता सिंह दो लोगों के साथ सोमवार को सरेंडर करने कोर्ट पहुंची। महिला ने अधिवक्ता के माध्यम से सरेंडर अर्जी कोर्ट में डाली। दो से तीन घंटे तक महिला कोर्ट में रही लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। जब तक पुलिस पहुंची महिला वहां से फरार हो चुकी थी। पुलिस ने काफी घेराबंदी की लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी।


12 अक्टूबर की रात को इज्जतनगर के कर्मचारी नगर में रहने वाले कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के टीचर अवधेश सिंह की उनकी पत्नी विनीता सिंह, साली ज्योति सिंह, साले प्रदीप जादौन, ससुर अनिल सिंह फौजी, प्रेमी अंकित, हिस्ट्रीशीटर चीकू और भोला मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को फिरोजाबाद ले जाकर खेत में दफना दिया। उसके ऊपर तेजाब डाल दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरा हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर चीकू फिरोजाबाद जेल में बंद है। चार नवंबर को उसको लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। हत्यारोपी पत्नी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जिसकी वजह से हत्यारोपी सोमवार को सरेंडर करने बरेली कोर्ट पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस कोर्ट परिसर के चारों ओर महिला की घेराबंदी कर गिरफ्तारी में लगी रही लेकिन महिला अपने साथियों के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई।