न्यूज जंक्शन 24, बागेश्वर।
पहाड़ पर शराब का शौक इतनी तेजी से बढ़ रहा है चाय की दुकान पर अब शराब भी परोसी जा रही है बागेश्वर पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को बैजनाथ थाना पुलिस ने कई गांव में निरीक्षण किया तो यह चीजें सामने आई। बैजनाथ थाना अध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अयारतोली, डंगोली आदि गांव में छापा मारा तो ग्रामीणों की शिकायतें सही मिली। चाय की दुकान में शराब बेची जा रही थी। थानाध्यक्ष जोशी ने शंकरराम को पकड़कर जेल भेज दिया। इसी तरह जमखोली में भी एक परचून की दुकान में शराब की बिक्री का मामला सही निकला। यहां पुलिस कर्मी खुद ग्राहक बनकर गए थे, शराब मांगने पर दुकानदार ने बोतल पकड़ा दी। बाद में पुलिस ने चालान काट दुकानदार को हिरासत में ले लिया।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











