प्रदेश सरकार ने पूरी की उत्तराखंडवासियों की बहुत पुरानी मांग, हर कोई गदगद।

268
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने हरेला पर्व पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। इसकी मांग लंबे समय से उत्तराखंड वासी कर रहे थे।
शासन ने वर्ष 2021 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्व हरेला को शामिल करने का शासनादेश बुधवार को जारी कर दिया है। राज्य के लोग लंबे समय से हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहे थे। सरकार के जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2021 में 16 जुलाई को हरेला पर्व पर अवकाश घोषित किया है।