देहरादून। घरेलू एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को फिर झटका लगा है। गैस कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसी महीने 2 दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर में पहले से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। एक पखवाड़े में 100 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर महंगा होने से आम उपभोक्ताओं के जेब में झटका लगा है। अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ कर 663 रुपये 50 पैसे से 713 रुपये 50 पैसे हो चुकी है।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से यह बढ़ोतरी की गई है।
उधर, कमर्शियल गैस सिलेंडर के भी दाम बढ़ाए गए हैं गैस कंपनी की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 36 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1328 रुपये का था, जो बढ़कर अब 1364 रुपये 50 पैसे का हो गया है यह दाम 14 दिसंबर की मध्यरात्रि से बढ़ाई गए।
Sorry, there was a YouTube error.