बाघ और त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन को नहीं मिली अनुमति, रेलवे कर रहा अब ये तैयारी

221
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

इज्जतनगर मंडल को 12 सितंबर से काठगोदाम से चलने वाली बाघ व टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति रेलवे से नहीं मिल पाई है। मंडल ने प्रमुख गाड़ियों के संचालन की अनुमति मांगी थी। अब अफसर अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

ऑपरेटिंग विभाग ने जून में प्रस्ताव भेजा था जिसमें त्रिवेणी एक्सप्रेस, बरेली-पीलीभीत पैसेंजर, रामनगर बांद्रा आगरा फोर्ट समेत पांच ट्रेनों के संचालन को लेकर अनुमति मांगी थी। उम्मीद थी कि एक जुलाई से त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति मिल जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली एक साप्ताहिक ट्रेन को ही अनुमति मिली। अगस्त में फिर एक प्रस्ताव बनाया। जिसमें बाघ एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस को शामिल किया गया। उम्मीद थी कि इस बार 12 सितंबर से चलने वाली कुछ गाड़ियों में इज्जत नगर डिवीजन की भी एक-दो ट्रेनें शामिल की जाएंगी। लेकिन जब 80 ट्रेनों की लिस्ट आई तो उसमें एक भी ट्रेन का नाम सूची में नहीं था। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि ऑपरेटिंग विभाग गाड़ियों के संचालन को लेकर तैयारी में है। जब मुख्यालय से आदेश मिलेंगे, तभी गाड़ियों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इज्जतनगर डिवीजन की एक भी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं मिली।