चोरों का हौसला बुलंदः हल्द्वानी में सोना-चांदी लेकर फरार

7
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे पुलिस की चौकसी को खुली चुनौती दे रहे हैं। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा इलाके में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में देर रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बेखौफ चोर दुकान को निशाना बनाकर कीमती सोना-चांदी समेट ले गए और फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स में यह चोरी हुई। बीती रात अज्ञात चोर दुकान के पीछे बने रास्ते से भीतर दाखिल हुए। बताया जा रहा है कि दुकान के पास चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी, जिससे पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

सुबह जब दुकान मालिक को चोरी की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की गश्त केवल कागजी साबित हो रही है, जबकि चोर बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

इस घटना ने मुखानी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि इलाके में फैले भय के माहौल को खत्म किया जा सके।