न्यूज जंक्शन 24, ऊधमसिंह नगर।
जसपुर से कांग्रेस के विधायक आदेश चौहान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही विधायक टेंशन में आ गए, वहीं कांग्रेसियों ने बवाल काट दिया। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
तहरीर में विधायक आदेश चौहान ने बताया है कि गुरुवार रात उनके नम्बर पर अज्ञात नम्बर से सात-आठ बार फोन आया, जब फोन उठाया तो सीधे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसको यह भी बताया कि वह विधायक आदेश चौहान से बात कर रहा है, बाबजूद वह चुप नहीं हुआ और यह भी कहा कि वह जानता है कि विधायक आदेश चौहान से बात कर रहा है। यह कहते हुए उसने शुक्रवार को घर बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। आदेश चौहान ने तत्काल इसकी जानकारी एसएसपी और कोतवाल को दी। एसएसपी के निर्देश पर भारी पुलिस बल विधायक के घर पहुंच गया। इधर, कांग्रेसियों ने विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले को तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा मचा दिया।
कोतवाल एनवी भट्ट ने बताया कि फोन नम्बर को ट्रेस किया जा रहा है। धमकी देने वाला कौन है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Subscribe Our Channel











