न्यूज जंक्शन 24, रामनगर। बीती रात से लेकर सुबह तक हुई बरसात से रामनगर के क्यारी में चंबल नाला उफान पर आ गया। जिससे इस नाले में पर्यटकों की एक कार बह गई। उस वक्त पर्यटक रिसोर्ट लौट रहे थे। कार को नाले में जाते देख पर्यटक कार से बाहर निकल गए, जिससे वे बच गए।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम क्यारी में आइरिश रिजॉर्ट है। रिजॉर्ट में दिल्ली के चार पर्यटक ठहरे हुए थे। रात से हो रही बारिश से क्यारी का चंबल नाला उफान पर आ गया था। रविवार को रिसोर्ट से दो पर्यटक सुबह कार से रामनगर के लिए निकले और जब वह वापस लौटने लगे तो उफनाए चंबल नाले में फंस गए, जिससे उनकी कार करीब आधा किलोमीटर तक बह गई। इसी बीच दोनों पर्यटक कार से बाहर निकल आए। उन्हें हल्की चोट आईं है।
कार के आधा किमी तक बहने के बाद एक पत्थर से सहारे रुक गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो टैक्टर की मदद से कार को बमुश्किल बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पर्यटकों को रिसोर्ट तक पहुंचाया।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।