हल्द्वानी में शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

25
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसके मद्देनजर शहर में यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इस दिन शहर के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके कारण कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यह डायवर्जन प्लान कलश यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा समाप्ति तक लागू रहेगा।

मुख्य डायवर्जन प्लान:

हीरानगर से जेल रोड तिराहा तक कलश यात्रा के दौरान:

कैंसर अस्पताल/लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड की ओर जाने वाले सभी वाहनों को मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। जेल रोड तिराहा से हीरानगर की ओर जाने वाले वाहनों को मुखानी चौक और अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा और इसके विपरीत दिशा में समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

शोभा यात्रा के दौरान जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा:

कालाढूंगी तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को ओके होटल और रोडवेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

कलश यात्रा के दौरान जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा:

नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को रोडवेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अग्रसेन चौक की ओर शोभायात्रा का रुख:

बरेली रोड/रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को सिंधी चौराहा/सिटी चौराहा से 20 मीटर पहले रोका जाएगा। ओके होटल तिराहा और कालाढूंगी तिराहा से बाजार क्षेत्र की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

भारद्वाज तिराहा से ताज चौराहा की ओर:

भारद्वाज तिराहा और गोलापुल से ताज चौराहा की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

 

यात्रीगण से अनुरोध है कि वे डायवर्टेड मार्गों का पालन करें और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रशासन से सहयोग करें।