उत्तराखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। राजधानी दून के रायपुर के बांसवाड़ा जंगल में हाथी ने सात साल की मासूम को कुचल कर मार डाला। इस घटना से जहां क्षेत्र में दहशत है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना रायपुर पुलिस को विवेक उनियाल निवासी भगवान दास चौक बालावाला ने जरिए टेलीफोन सूचना दी कि बांसवाड़ा जंगल में 7 साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार दिया है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा एवं घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।
ज्ञात हुआ कि बांसवाड़ा जंगल के किनारे किराए पर रहने वाले लोचन ऋषि देव पुत्र धोरण ऋषि देव निवासी ग्राम बस्ती जिला सारासा बिहार की पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर में जंगल चली गई थी। जहां पर हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद थी। पुलिस ने मृतका के शव की पंचायतनामा की कार्यवाही की ।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










