उत्तराखंड में भयंकर सड़क हादसा, दो लोगों की गई जान

12
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के देहरादून जिले के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल टैक्स पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस दौरान दो अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखचे उड़ गए और डंपर के नीचे बुरी तरह से दब गए।

घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ के जवानों ने कटर की मदद से डंपर के नीचे फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डंपर ने लाल कार को टक्कर मारकर घसीटते हुए आगे बढ़ाया, और इस दौरान दो अन्य वाहन भी डंपर की चपेट में आ गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ ने तेजी से कार्यवाही की, ताकि घायल लोगों को तुरंत मदद मिल सके।