उत्तराखंड में महाशिवरात्रि के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो छात्रों की जान चली गई। यह घटना श्रीनगर के पास अलकनंदा नदी में घटी, जहां दो गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र डूब गए। घटना में एक और छात्र को सकुशल निकाला गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक छात्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव के रहने वाले थे और गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीटेक के पहले सेमेस्टर के छात्र थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये छात्र नदी में किसी कारणवश गए थे।
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है, और उनके प्रियजनों की मौत से गहरा दुःख हुआ है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस हादसे की जांच कर रहे हैं, और नदी के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाए जा रहे हैं।
Sorry, there was a YouTube error.