उत्तराखंड में दो युवकों के नदी में नहाने के दौरान डूबने से हड़कंप मच गया। घटना ऋषिकेश में शुक्रवार को तब हुई जब दिल्ली से आए पांच युवकों में से दो युवक कौड़ियां पुल से आगे स्थित शक्ति नहर में नहाने के दौरान बहने लगे।
स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। अखिलेश (24), निवासी दिल्ली, को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया। जबकि दूसरा युवक मयंक (24) पानी के तेज बहाव में बह गया।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मयंक की तलाश शुरू कर दी है। एसडीआरएफ टीम ने नदी में डूबे युवक की तलाश तेज कर दी है और बचाव कार्य जारी है।
Sorry, there was a YouTube error.