रामनगर में ट्रक के पीछे घुसी अनियंत्रित बाइक, एक की मौत, दूसरा लड़ रहा मौत से

199
Accident in Bageshwar
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रामनगरनगर केतेलीपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 11 बजे रामनगर टांडा मल्लू के रहने वाले दो युवक बाइक से रामनगर से अपने घर टांडा मल्लू जा रहे थे। जैसे ही वो तेलीपुरा पहुंचे ही थे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की खबर से मृतक के घर में मातम छाया हुआ है, जबकि दूसरे घायल युवक की स्थिति स्थिर बनी हुई है।