न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां संभल की एक गर्भवती महिला रविवार को एक साथ दो परीक्षाओं से गुजरी। उसने पहले परीक्षा दी और फिर बेटी को जन्म दिया।
अमरोहा की गजरौला निवासी रेनू की चार साल पहले संभल के असमोली निवासी कपिल कुमार से शादी हुई थी। रेनू का तीन वर्षीय एक बेटा भी है। इस बीच वह फिर गर्भवती हो गई। गृहिणी की भूमिका निभाने के साथ वह टीईटी की तैयारी भी कर रही थी। रविवार को गजरौला के रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के केंद्र पर वह पति के साथ परीक्षा देने पहुंची। पेपर खत्म होने से कुछ पहले उसे प्रसव पीड़ा हुई। इसकी जानकारी पर मंडी धनौरा के एसडीएम अरुण कुमार ने तत्काल गजरौला सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र सिंह को सूचना दी, जिन्होंने बिना देरी एंबुलेंस भेजी और परीक्षा केंद्र से रेनू को सीएचसी लाया गया। डॉ. योगेंद ने बताया कि सीएचसी में रेनू ने बेटी को जन्म दिया है। मां और नवजात बच्ची स्वस्थ हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।