उत्तराखंडः भाजपा ने 6 निगमों में घोषित किए मेयर पद के प्रत्याशी

20
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के बीच भाजपा ने नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की पहली  सूची जारी की है। पार्टी ने कुल 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें रुद्रपुर सीट से श्री विकास शर्मा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, हल्द्वानी सीट पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिसका एलान शाम तक किया जा सकता है।

भा.ज.पा. ने जो प्रत्याशी घोषित किए हैं, वे निम्नलिखित हैं:

1. हरिद्वार (ओबीसी महिला) – श्रीमती किरन जैसल

2. श्रीनगर (महिला) – श्रीमती आशा उपाध्याय

3. कोटद्वार (अनारक्षित) – श्री शैलेन्द्र रावत

4. पिथौरागढ़ (महिला) – श्रीमती कल्पना देवलाल

5. अल्मोड़ा (ओबीसी) – श्री अजय वर्मा

6. रूद्रपुर (अनारक्षित) – श्री विकास शर्मा

यह सूची भाजपा के रणनीतिक कदम को दर्शाती है, और अब सभी की नजर हल्द्वानी सीट पर टिकी हुई है, जहां प्रत्याशी के नाम का एलान जल्द होने की संभावना है।