उत्तराखंड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। विकासनगर क्षेत्र के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के समीप पराली से भरी एक यूटिलिटी अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। वाहन में सवार दो लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि यूटिलिटी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इन दिनों पछवादून क्षेत्र में धान की कटाई पूरी हो चुकी है। किसान अपने खेतों से पराली और चारा इकट्ठा कर वाहनों में भरकर गांव ले जा रहे हैं। ठंड के मौसम में पशुओं के लिए चारे के रूप में इसका उपयोग किया जाता है। इसी क्रम में रोजाना कई यूटिलिटी और पिकअप वाहन पराली ढोते नजर आ रहे हैं।
घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब विकासनगर से पराली लादकर एक चालक अपने गांव की ओर जा रहा था। कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास पहुंचते ही अचानक पीछे लदी पराली में आग लग गई। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। चालक और उसके साथी ने फुर्ती दिखाते हुए वाहन से कूदकर जान बचाई।
सूचना मिलते ही सहिया पुलिस चौकी और डाकपत्थर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सफलता पाई। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि आग लगने से वाहन संख्या UK0CB-0265 पूरी तरह जल गया। वाहन में सवार संजू पुत्र मुन्ना निवासी मलोग और राहुल पुत्र बज्जू निवासी जिसऊ, थाना कालसी सुरक्षित हैं।
पुलिस के अनुसार, चालक विकासनगर से पराली लेकर गांव जा रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, हालांकि माना जा रहा है कि किसी चिंगारी या गर्मी के कारण पराली में आग लगी होगी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।



Subscribe Our Channel










