उत्तराखंड पंचायत चुनाव में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र के पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर महिलाओं और युवाओं में। इस बीच शाम 4 बजे तक कुल 55% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिल रही है। मतदाता उत्साह से लाइन में लगे हुए हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बारी का इंतजार कर रहे हैं। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खासा जोश दिखाई दिया।
नैनीताल जिले के चार विकासखंडों में 59.37% मतदान हुआ है। चंपावत जिले में कुल 55.75% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें लोहाघाट में 58.03% और पाटी में 53.80% मतदान हुआ। पिथौरागढ़ के धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट और कनालाछीना क्षेत्रों में 56.70% मतदान हुआ है।
मतदान प्रक्रिया की निगरानी खुद जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने की। मतदान को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पूर्व आईजी बिमला गुंज्याल ने भी गुंजी में पहुंचकर मतदान किया, जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृहक्षेत्र खटीमा में जबरदस्त वोटिंग देखने को मिली। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर और बाजपुर विकासखंडों में कुल 68.19% मतदान हुआ, जबकि अकेले खटीमा में 68.93% वोटिंग दर्ज की गई।



Subscribe Our Channel











