उत्तराखंड में दीपावली के अवकाश को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार ने प्रदेश में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके तहत अब 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को अवकाश रहेगा।
प्रदेश में इस वर्ष दीपोत्सव दो दिन मनाया जाएगा, क्योंकि धामी सरकार ने 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले 31 अक्टूबर को पहले से ही अवकाश था, लेकिन दिवाली के दो तिथियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी।
1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग उठने के बाद प्रदेश सरकार ने आज एक आदेश जारी कर इसे मान्यता दी। अब प्रदेशवासियों को दिवाली का त्योहार मनाने के लिए दो दिन का समय मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार के साथ इस खास अवसर को और भी अच्छे से मना सकेंगे।
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]