उत्तराखंड- शराब के ठेके पास अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

193
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगड़ी स्थित एक शराब के ठेके के पास अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

अधजला शव मिलने की सूचना पर एसओ नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। शव की पहचान के लिए टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।