उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उधमसिंहनगर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां काशीपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 9 पेटी अवैध बियर बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर काशीपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के मार्गदर्शन में अभियुक्त नीतीश चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी नीतीश चौधरी (उम्र 26 वर्ष), जो खोखरा ताल आईटीआई काशीपुर का निवासी है, के वाहन से 9 पेटी अवैध बियर बरामद की गई।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में एफआईआर नंबर 103/25 के तहत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम-si सुनील सुतेड़ी, si कंचन पडलिया, आरक्षी जगत सिंह, आरक्षी जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे।



Subscribe Our Channel











