उत्तराखंडः एसएसपी ने कई कोतवालों के बदले दायित्व

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों का दौर जारी है। जिलों के पुलिस कप्तानों के बदलाव के बाद अब उधम सिंह नगर जिले में कई निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्र ने इस क्रम में 9 निरीक्षकों का स्थानांतरण किया और 3 निरीक्षकों से कोतवाली का चार्ज वापस लेकर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी।

तबादलों के अनुसार, निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को पीआरओ एसएसपी कार्यालय से हटाकर किच्छा कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को अब पीआरओ पुलिस कार्यालय रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है। बाजपुर कोतवाल प्रवीन कोश्यारी को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर भेजा गया है, जबकि सितारगंज कोतवाल नरेश चौहान को बाजपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है।

साइबर सेल प्रभारी सुंदरम शर्मा को सितारगंज कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। खटीमा कोतवाल मनोहर दसौनी से कोतवाली का चार्ज वापस लेकर उन्हें पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात निरीक्षक विजेंद्र शाह को खटीमा कोतवाल बनाया गया है।

एसओजी प्रभारी संजय पाठक को गदरपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है, जबकि गदरपुर कोतवाल जसवीर चौहान को अब एसओजी उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है।