उत्तराखंडः अवैध खनन पर लापरवाही के कारण तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

11
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस क‌र्मियों की लापरवाही पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। अवैध खनन की सूचना पर समय पर कार्रवाई न करने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण चौकी इंचार्ज, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पर एक्शन लिया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के आदेश पर  विकासनगर चौकी बाजार के प्रभारी उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, चीता मोबाइल में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल नवबहार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, चौकी बाजार क्षेत्र में नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद भी पुलिसकर्मी मौके पर समय पर नहीं पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में लापरवाही बरती। यह मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित अनुशासनात्मक कदम उठाया और तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

इस कार्रवाई के माध्यम से एसएसपी ने  यह संदेश दिया गया है कि अब कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों में कोताही नहीं बरतेगा और किसी भी प्रकार के अवैध काम को लेकर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।