उत्तराखंड में रविवार की सुबह हादसा हो गया। ऋषिकेश में दिल्ली से आए दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पांच युवक—आकाश (23) पुत्र इन्दरपाल, संदीप (23) पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद, और महेश पुत्र डाल चंद—ऋषिकेश घूमने आए थे। सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे।
इस दौरान, आकाश और संदीप अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। युवक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वे आंखों से ओझल हो गए। घटना की सूचना तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस को दी गई।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचते ही युवकों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Sorry, there was a YouTube error.