उत्तराखंड में हादसे की खबर है। जनपद रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास के पास एक वाहन खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चार युवकों को सुरक्षित निकाला।
देर रात को कोतवाली रुद्रप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ को जवाड़ी बाईपास के पास एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली। इस पर मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम पोस्ट रतूड़ा से रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
यह कार, जिसमें चार लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई थी।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों घायलों को सुरक्षित निकाला। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया।
घायलों का विवरण;-
1- मुकेश सिंह पुत्र हयात सिंह ,उम्र – 25 वर्ष। (गम्भीर घायल) रेफर श्रीनगर बेस अस्पताल
2- आयुष पुत्र रमेश, उम्र – 17 वर्ष
3- आशिष पंवार पुत्र कृष्णा, उम्र -26 वर्ष
4- मयंक सिंह पुत्र अरविंद (गम्भीर घायल) रेफर श्रीनगर बेस



Subscribe Our Channel











