मौसम पूर्वानुमान- कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना

91
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिलहाल ब‌ारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम पूर्वानुमान में पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों तथा मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही गर्जन के साथ बौछारें भी हो सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर हो सकते हैं, कुछ क्षेत्रों में तीव्र दौर भी हो सकते हैं। अधिकतम तापमान लगभग 34°C के आसपास रहने की संभावना है।