उत्तराखंड मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने शनिवार को वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए सात जुलाई तक बारिश की चेतावनी जारी की है।
उन्होंने कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही कुमाऊं से लगे गढ़वाल के जिलों में भी भारी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम निदेशक ने बताया कि इन दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश पूरे प्रदेश में होगी।
जबकि सात जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश होगी। उन्होंने सात जुलाई को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे से जाने से बचें और वाहन संचालन में भी सावधानी बरतें।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











