उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी को राज्यभर में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार, जनवरी के अंत में एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित करेगा।
इस सिस्टम के असर से राज्य के मैदानी इलाकों जैसे हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में तेज बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि कई जगहों पर गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना भी है। पहाड़ी क्षेत्रों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बर्फबारी होने की संभावना है।
2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, वहीं कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी भी दी गई है। हल्द्वानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी। इससे ठंड का अहसास और बढ़ जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम को कोहरा भी छा सकता है।



Subscribe Our Channel











