हल्द्वानी। आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। छोटी-छोटी बातों पर लोग इतने हतोत्साहित हो जा रहे हैं कि वे आत्मघाती कदम उठाने से नहीं चूक रहे हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां महज दो हजार रुपये के लिए भाई से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना हल्द्वानी शहर के बिठोरिया नंबर एक इलाके में हुई। यहां शिवालिक विहार निवासी वासुदेव ने बताया कि उसके 26 वर्षीय बेटे सोमवीर ने कुछ महीने पहले रिश्तेदार से दो हजार रुपये उधार लिए थे। गुरुवार को रिश्तेदार ने कॉल कर उधार के रुपये मांगे। सोमवीर ने रुपये नहीं होने पर बड़े भाई निरंजन से रुपये देने को कहा। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। निरंजन ने एक-दो दिन बाद रुपये देने को कहा। इसके बाद रात करीब एक बजे सोमवीर अपनी पत्नी प्रिया के साथ कमरे में सोने के लिए चला गया। देर रात पत्नी कमरे से बाहर आकर दूसरे कमरे में सो गई। सुबह जब वह वापस कमरे में गई तो सोमवीर का शव फंदे पर लटका मिला। उसने इसकी सूचना स्वजनों को दी। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोमवीर का विवाह चार माह पहले ही किच्छा निवासी प्रिया से हुआ था।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।