मनीला : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने एक बार फिर कोरोना पर बड़ा बयान दिया है। विशेषज्ञों ने कहा है कि 20 से 40 साल के उम्र के लोगों द्वारा यह संक्रमण फैल रहा है। इस उम्र के लोगों में प्रतिरोधक क्षमता सही होने के कारण संक्रमण फैलने का पता काफी देर से चल पाता है, तब तक इस उम्र के लोग घर या आसपास रहने वाले बुजुर्ग और छोटे बच्चों को संक्रमित कर चुके होते हैं। इससे उनमें संक्रमण जल्दी सामने आ जाता है। पश्चिम के देशों में इस तरह के मामले सामने आए हैं।
डब्लूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.ताकेशी कसाई ने कहा है कि बीमारी रोकने के लिए सभी देशों को हित दरकिनार रखकर आगे आना होगा। किसी ने वैक्सीन बना ली तो कोशिश हो कि उसे शेयर किया जाए। सिर्फ मैं सुरक्षित रहूं की भावना से उबरना होगा। तभी कोरोना खत्म हो सकेगा।
Sorry, there was a YouTube error.